नई दिल्ली, अगस्त 1 -- UPSSC Junior Assistant Result 2022: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों की निगाहें जिस फाइनल लिस्ट पर टिकी थीं, वह अब आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।1262 पदों पर थी वैकेंसी, चयन हुए 1259 अभ्यर्थी UPSSSC ने कनिष्ठ सहायक पदों पर सीधी भर्ती के लिए जो प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की थी, उसका परिणाम अब जारी हो चुका है। कुल 1262 पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित थी, जिनमें से 1259 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। यानी 3 पद रिक्त रह गए हैं।आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची में उनके नाम, पंजीकरण संख्या और श्रेणीवार विवरण ...