नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- UPSC Weekly Current Affairs 16-22 Nov : इस हफ्ते भारत और वैश्विक मंच पर कई घटनाएं चर्चा के केंद्र में रहीं सामाजिक कल्याण से लेकर जलवायु नीति तक, बुनियादी ढांचे से लेकर राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक पहलों तक जिनका रसूख रहा। UPSC के उम्मीदवारों के लिए यह हफ्ता तथ्यों की रेन्फोर्समेंट और विश्लेषण दोनों के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है। परीक्षा की मांग को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण अपडेट यहां एक ही जगह समेटा गया है। 1. ICDS योजना ने पूरे किए 50 साल 1975 में शुरू हुई Integrated Child Development Services (ICDS) ने अपनी स्वर्ण जयंती पूरी की। यह योजना बच्चों के पोषण, एंगनवाड़ी सेवाओं, प्री स्कूलिंग और मातृ स्वास्थ्य के लिए भारत की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा पहल मानी जाती है। परीक्षा महत्व: कल्याणकारी योजनाएं, पोषण कार्य...