नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- UPSC Rank 8 Raj Krishna Jha Success Story: बिहार के सीतामड़ी जिले के रूनी सैदपुर ब्लॉक के अथारी पंचायत के मूल निवासी राज कृष्ण झा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 8वीं रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। 27 वर्षीय राज कृष्ण झा ने अपने पांचवे प्रयास में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी सफलता से उनके गांव और जिले में खुशी की लहर ला दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स से फोन पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि यूपीएससी के पहले दो प्रयासों में उन्होंने रैंक प्राप्त करने के लक्ष्य से परीक्षा में भाग लिया था लेकिन वे अपने प्रारंभिक दो प्रयासों में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए थे। राज कृष्ण झा ने बताया कि यूपीएससी चौथे प्रयास में मेंस परीक्षा में 739 अंक लाने के बावजूद फाइनल सिलेक्शन में वे 2 अंक से चूक गए थे। इसी के ब...