नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- UPSC Topper Ayushi Bansal: ग्वालियर की बेटी आयुषी बंसल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा मे शानदार छलांग लगाते हुए आज घोषित फाइनल रिजल्ट मे सातवीं रेंक हासिल की है। वैसे तो वे पहले भी दो बार यूपीएससी क्रेक कर चुकी हैं लेकिन वे आईपीएस बन पर रही थी लेकिन इस बार सातवी रेंक हासिल कर उन्होंने आख़िरकार अपना वह मुकाम पा ही लिया जिसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहीं थी। ग्वालियर की आयुषी की यात्रा कोई बहुत आसान नही रही। उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम मे कार्यरत थे घर मे सब कुछ ठीकठाक चल रहा था।आयुषी के पिता का अचानक देहावसान हो गया।आयुषी की माँ भी एलआईसी मे कार्यरत थी।माँ पर अब दोहरी जिम्मेदारी आ गई। लेकिन उन्होंने इसे निभाया भी इसलिए आयुषी अपनी सफलता के लिए सारा श्रेय अपनी माँ राधा बंसल को ही देती हैं।आयुषी ने आईंआईंटी कानपुर से पढ़ाई की...