नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के नदबई कस्बे के मोहित अग्रवाल ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) की भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया टॉप (रैंक 1) किया है। मोहित ने प्रारंभिक पढ़ाई जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय से की थी। स्कूल शिक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी आईएसएम धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में डुअल डिग्री (बीटेक प्लस एमटेक, 2013-2018) पूरी की थी। कुछ समय निजी क्षेत्र में कार्य भी किया। उन्होंने सार्वजनिक नीति और अर्थशास्त्र में रुचि के चलते आईईएस की तैयारी शुरू की। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में रहते हुए भी यूपीएससी आईईएस में ऑल इंडिया टॉप कर अपनी बेमिसाल योग्यता साबित की। मोहित ने पूर्व में लखनपुर में नायब तहसीलदार तथा उसके पश्चात उच्चैन और पहाड़ी में तहसीलदार के रूप में अपनी सेवा...