नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- IPS Ankita Sharma Success Story: देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा हर साल लाखों युवाओं के सपनों की कसौटी बनती है। इस परीक्षा में सफलता पाने वालों में कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो हमें सिखाती हैं कि दृढ़ निश्चय और हार न मानने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी बाधा को पार किया जा सकता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है छत्तीसगढ़ कैडर की जाबांज आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा की। अंकिता शर्मा की यात्रा इसलिए खास है, क्योंकि उन्होंने एक बेहतरीन कॉर्पोरेट करियर के मौके को ठुकराकर देश सेवा की वर्दी चुनी।एमबीए की पढ़ाई के दौरान जागा देश सेवा का सपना अंकिता शर्मा मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं। वह शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करन...