नई दिल्ली, जुलाई 16 -- UPSC Success Story: हम जब भी यूपीएससी का नाम सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में सीधे आईएएस और आईपीएस आता है, और आए भी क्यूँ ना? ऐसा माना जाता है कि जिन उम्मीदवारों की रैंक यूपीएससी परीक्षा में अच्छी आती है, उन्हें ही आईएएस और आईपीएस बनने का मौका मिलता है। लेकिन क्या आप ने सुना है कि किसी ने यूपीएससी में 13 रैंक लाकर भी आईएएस बनना नहीं चुना। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह सच है, जोधपुर की विदुषी ने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 13 लाने के बावजूद आईएएस बनना नहीं बल्कि आईएफएस अधिकारी बनना चुना। आइए आपको बताते हैं विदुषी की कहानी।श्री राम कॉलेज से की पढ़ाई- विदुषी, जोधपुर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका पैतृक निवास अयोध्या का है। विदुषी ने यूपीएससी की तैयारी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज से 2021 में बीए इकोनॉमिक्स ...