नई दिल्ली, फरवरी 26 -- IPS Aditya Kumar Success Story: "सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।" यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। बहुत सारे लोग अगर एक बार प्रयास कर असफल हो जाते हैं तो वे हिम्मत हारकर दूसरा प्रयास ही नहीं करते हैं और अपना सपना बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। लेकिन विजेता वो ही बनता है जो अंत तक मैदान में डटकर खड़ा रहता है। आईपीएस आदित्य कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने भदरा जिले से अपनी स्कूलिंग पूरी की है।कई परीक्षाओं में हुए फेल- आईपीएस आदित्य कुमार पहले प्रयास में प्रीलिम्स नहीं पास कर सकेंगे। दूसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन चयन नहीं हो पाया। इसके बा...