नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- IAS Priya Rani Success Story: देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC), को पास करने के लिए सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि मजबूत इरादे की भी जरूरत होती है। ऐसी ही एक मिसाल हैं आईएएस प्रिया रानी, जिन्होंने न सिर्फ अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ी, बल्कि उन्हें गांव वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए प्रिया ने UPSC में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 69 हासिल की।गांव की रूढ़ियां और दादा का समर्थन प्रिया रानी बिहार के फुलवारी शरीफ स्थित कुरकुरी गांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ, जहां उनकी मां एक गृहणी हैं। प्रिया ने बताया कि लगभग 20 साल पहले, उनके गांव में लड़कियों की पढ़ाई का बहुत विरोध होता था। जब उनके दादा और पिता ने उन...