नई दिल्ली, जुलाई 27 -- IAS Donuru Ananya Reddy Success Story: यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कुछ धुरंधर यह परीक्षा पहली बार में ही पास कर लेते हैं। तेलंगाना के महबूबनगर जिले के अडकुल मंडल के पोन्नेकल के गांव की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीएसई-2023 में देश में तीसरा स्थान हासिल की थी। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली अनन्या के पिता डोनुरु सुरेश रेड्डी एक छोटे बिजनेसमैन हैं और उनकी मां मंजुला एक गृहिणी हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए हैदराबाद जाने से पहले महबूबनगर शहर में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के इरादे से, अनन्या दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस क...