नई दिल्ली, जून 18 -- IFS Gahana Navya James Success Story: यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। आइए IFS ऑफिसर गहाना नव्या जेम्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की।UGC NET/JRF परीक्षा की है क्लियर- गहना नव्या जेम्स केरल की निवासी है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 पास करते हुए मेरिट लिस्ट में 6वीं रैंक हासिल की थी। उनका जन्म 1998 में केरल राज्य के कोट्टायम जिले में हुआ था। गहना एन जेम्स के पिता का नाम चिरक्कल जेम्स है, वह एक कॉलेज प्रोफेसर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। उनकी मां का नाम दीपा जॉर्ज है, वह एक हाउस वाइफ हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गृहनगर कोट्टायम...