नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- UPSC IAS Anukriti Tomar Success Stroy: यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कुछ धुरंधर यह परीक्षा पहली बार में ही पास कर लेते हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा की रहने वाली अनुकृति तोमर ने यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर अपना सपना साकार किया। अनुकृति तोमर ने अपनी स्कूली शिक्षा खुर्जा के राजीव इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। अनुकृति तोमर बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस लॉ स्कूल से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की है। अनुकृति तोमर ने लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी की। अनुकृति त...