नई दिल्ली, मार्च 3 -- IFS Kanishka Singh Sagar Success Story: यूपीएससी परीक्षा हर वर्ष लाखों छात्र देते हैं और बहुत ही कम उम्मीदवारों को सफलता मिलती है। एक बार यूपीएससी प्रीलिम्स में असफलता मिली। फिर भी नहीं हारी हिम्मत और दूसरे प्रयास में बन गईं IFS (भारतीय विदेश सेवा) ऑफिसर। हम बात कर रहे हैं कनिष्का सिंह सागर की। IFS कनिष्का सिंह सागर साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 416वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में वह तुर्कमेनिस्तान के अशगबत (Ashgabat) में भारत के दूतावास में कार्यरत हैं।2017 में प्रीलिम्स नहीं कर पाया पास- IFS कनिष्का सिंह सागर पहली बार साल 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के बाद उन्हें जल्द ही पता चल गया था कि वह मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। हार का स...