नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- UPSC Success Story: संघर्ष, संकल्प और सफलता की जीती-जागती मिसाल बने हैं जयपुर के मनु गर्ग, जिन्होंने अपनी दृष्टिबाधा को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में देशभर में 91वीं रैंक प्राप्त कर मनु ने न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। शास्त्री नगर निवासी 23 वर्षीय मनु जन्म से नेत्रहीन हैं, लेकिन उनकी मेहनत, हौसले और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। मनु की शुरुआती शिक्षा जयपुर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक और फिर जेएनयू से राजनीति शास्त्र में परास्नातक किया। वर्तमान में वह जेएनयू में जूनियर रिसर्च फेलो के तौर पर कार्यरत हैं। मनु बताते हैं कि उन्होंने सिविल सेवा म...