नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- UPSC Success Story: यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। इस बार यूपीएससी 1009 अभ्यर्थियों का चयन किया है। भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित एक कपड़ा दुकानदार का बेटा देश के प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में पास कर गौरवान्वित किया है। भवानीपुर बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता एवं रोमा देवी के बड़े पुत्र सुमित कुमार गुप्ता को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। उसे 200 वां रैंक आया है। तीन भाइयों में सबसे बड़े सुमित बचपन से ही काफी मेधावी छात्र था। उसकी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा असम से हुई थी। सैनिक स्कूल से 12 वीं करने के बाद सुमित ने लॉ की तैयारी कर प्रतिष्ठित क्लेट की परीक्षा में हिस्सा लिया और इसमें उसने देश में चौथा स्थान हाासिल किया था। इसके बाद सुमित कुमार गुप्ता दिल्ली में वकालत करते हुए यूपी...