नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- IPS Poonam Dalal Success Story: यह कहानी है हिम्मत और जज्बे की, जो हर उस इंसान को प्रेरणा देती है जो अपनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ अपने सपने को भी पूरा करना चाहता है। हम बात कर रहे हैं आईपीएस पूनम दलाल की, जिन्होंने दिखा दिया कि मातृत्व और करियर दोनों को एक साथ साधा जा सकता है। पूनम दलाल की सफलता की कहानी इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि अगर मन में कुछ हासिल करने की ठान ली जाए, तो कोई भी शारीरिक चुनौती या पारिवारिक जिम्मेदारी रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती।9 महीने की प्रेग्नेंसी में प्रीलिम्स की चुनौती पूनम दलाल का सपना था कि वह देश की सबसे कठिन परीक्षा, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास करें और एक बेहतर रैंक पाएं। जब वह अपनी तैयारी के अंतिम चरण में थीं, तो उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया-वह मां बनने वाली थ...