नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर युवा के लिए प्रेरणा की मिसाल हैं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के आदित्य पटेल। गरीबी में बीता बचपन, सीमित संसाधन और फिर भी दृढ़ इच्छाशक्ति से उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और आज डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के आयुध अनुसंधान बोर्ड (ARMREB) में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। 2017 में उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में 919 रैंक हासिल की और पहले इंडियन एयर फोर्स में सेवा दी, फिर DRDO में आए। आज वे देश की सुरक्षा के लिए काम करने के साथ-साथ दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक यूपीएससी कोचिंग में फ्री गाइडेंस भी देते हैं। उनकी यह कहानी साबित करती है कि मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।गरीबी में बीता बचपन, पिता ने कभी कमी नहीं होने दी आदित्य पटेल का जन्म फते...