नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- UPSC Recruitment 2025 Apply Online: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आज 11 सितंबर को लेक्चरर और अन्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 84 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर और लेक्चरर पदों पर की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 तय की गई है।वैकेंसी डिटेल्स- 1. असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 19 पद 2. पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 25 पद 3. लेक्चरर (बाॅट्नी) - 8 पद 4. लेक्चरर (केमिस्ट्री)- 8 पद 5. लेक्चरर (इकोनॉमिक्स)- 2 पद 6. लेक्चरर (इतिहास)- 3 पद 7. लेक्चरर (होम साइंस)- 1 पद 8. लेक्चरर (फिजिक्स)- 6 पद 9. लेक्चरर (साइकोलॉजी)- 1 पद 10. लेक्चरर (सोश्योलॉजी)- 3 पद 1...