नई दिल्ली, जून 10 -- UPSC Prelims Result : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) बहुत जल्द सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को हुआ था। बताया जा रहा है कि नतीजे 10 जून के आसपास कभी भी घोषित हो सकते हैं। हालांकि यूपीएससी ने परिणाम की तिथि जारी नहीं की है। लेकिन बीते वर्षों के ट्रेंड को देखें तो प्री रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर घोषित किए जाते हैं। पिछले वर्ष यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को हुआ था और नतीजे 15 दिन बाद 1 जुलाई 2024 को घोषित कर दिए गए थे। 2023 में 28 मई को प्रीलिम्स हुआ था, नतीजे 12 जून 2023 को आ गए थे। 2022 में 5 जून को प्रीलिम्स होने के 17 दिन बाद 22 जून...