नई दिल्ली, मई 25 -- UPSC CSE Prelims 2025 Exam Analysis: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का सफल समापन आज 25 मई 2025 को हो गया है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को आज देशभर में दो शिफ्टों में आयोजित किया गया। पेपर 1 जनरल स्टडीज का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक किया गया। वहीं पेपर 2 सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया।जानें कैसा रहा एग्जाम: कैंडिडेट का रिएक्शन उम्मीदवारों की रिएक्शन के आधार पर, भूगोल और करेंट अफेयर्स में मुश्किल प्रश्नों के साथ पेपर I मध्यम रूप से कठिन था। राजनीति, इतिहास और पर्यावरण जैसे अन्य टॉपिक के सवाल भी माडरेट थे। ओवरऑल एक्सपर्ट के अनुसार पेपर का लेवल माडरेट से मुश्किल (Difficult) ...