लखनऊ, मई 26 -- UPSC Prelims 2025 Analysis: संघ लोग सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा में लखनऊ में करीब 36 फीसदी छात्र शामिल नहीं हुए। कुल 91 केंद्रों पर सख्त पहरे के बीच परीक्षा कराई गई। डीएम विशाख जी समेत सभी मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखीं। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य अध्ययन औसत से ज्यादा कठिन था। आयोग ने कोई विषय छोड़ा नहीं था। स्टॉक मार्केट से लेकर डिफेंस से जुड़े सवालों ने उलझा दिया। दूसरी पाली में सीसैट का पेपर औसत रहा। बीते वर्षों की तुलना में यह इस वर्ष का पेपर सरल बताया। पहली पाली में 40027 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 25902 ने परीक्षा दी और 14125 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में 40026 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 25756 ने परीक्षा दी और 14270 ने परीक्षा दी...