नई दिल्ली, जून 12 -- UPSC Plan B : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस अफसर का ख्वाब लिए इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इनमें से महज 0.1 प्रतिशत यानी करीब 1000 उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं। बहुत से अभ्यर्थी ओवरओज होने या प्रयासों की सीमा खत्म होने के बाद यूपीएससी छोड़ दूसरी राह अपना लेते हैं। लेकिन तब तक वह अपनी युवावस्था का बड़ा हिस्सा पार कर चुके होते हैं। सालोंसाल कड़ी मेहनत के बाद यह फेलियर काफी तनाव देने वाला होता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हर अभ्यर्थी के पास एक बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए कि अगर यूपीएससी क्रैक नहीं हो पाया तो फिर क्या? यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर आईएएस आईपीएस जैसे पदों पर बैठे अफसर ...