नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए-1 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के अंक-पत्र ओटीए पाठ्यक्रम के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर (एसएसबी साक्षात्कार के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे। कुल 735 उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं। वैभव कुमार ने एनडीए-1 में टॉप किया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 13 अप्रैल, 2025 को किया गया था।यहां देखें टॉपरों की लिस्टक्र.सं. रोल नंबर व नाम 1 1440197 वैभव कुमार 2 1450366 दीपांशु 3 1442870 अभिषेक कुमार 4 1940759 विश्व कृष्णमूर्ति गणेश 5 2...