नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- UPSC NDA 2 Result 2025 : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी एनडीए और एनए (II) परीक्षा 2025 का रिजल्ट 1 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 402 पदों पर भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में नियुक्ति होगी।UPSC NDA 2 Result 2025 : अब आगे की प्रक्रिया यह लिखित परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर रिजल्ट लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें अब एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू उम्मीदवार की लीडरशिप, निर्णय क्षमता, मानसिक फिटनेस और व्यक्तित्व की परख करता है। इसके बाद मेडिकल परीक्षा भी होगी और सभी चरण पार करने वाले अभ्यर्थियों को ही भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन मिलेगा।U...