नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- UPSC NDA, CDS 2026: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी एनडीए/एनए और सीडीएस परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू कर दी है। एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2026) व सीडीएस भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार एनडीए में 394 और सीडीएस में 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।एनडीए वैकेंसी डिटेल्स- 1. आर्मी- 208 (10 महिला पद) 2. नेवी- 42 (5 महिला पद) 3. एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद) 4. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद) 5. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद) नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)- 24 (3 महिला...