नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- UPSC NDA, CDS Vacancy Online Form 2026: यूपीएससी एनडीए एन और सीडीएस भर्ती परीक्षा 2026 के लिए कल 30 दिसंबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार एनडीए में 394 और सीडीएस में 451 पदों पर भर्ती होगी। दोनों भर्तियों में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिेए होगा। एनडीए के लिए 12वीं पास और सीडीएस के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे।एनडीए वैकेंसी डिटेल्स- 1. आर्मी- 208 (10 महिला पद) 2. नेवी- 42 (5 महिला पद) 3. एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद) 4. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद) 5. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद) नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)- 24 (3 महिला पद) इ...