नई दिल्ली, अगस्त 30 -- UPSC Mains GS-4 Paper 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का जनरल स्टडीज पेपर 4 (एथिक्स, इंटेग्रिटी एंड एप्टीट्यूड) 24 अगस्त को आयोजित हुआ। यह पेपर उम्मीदवारों की नैतिक सोच, निर्णय क्षमता और सार्वजनिक सेवा के मूल्यों को परखने के लिए जाना जाता है। इस बार का पेपर चुनौतीपूर्ण तो रहा, लेकिन उसकी लेंथ 2022 जितनी भारी नहीं थी, जिससे अभ्यर्थियों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय मिला।UPSC Mains GS-4 Paper 2025: पुराने थीम मगर नए संदर्भ पेपर में संवैधानिक नैतिकता और पब्लिक सर्वेंट की भूमिका जैसे सवाल भी पूछे गए, जो पहले के वर्षों में भी आ चुके हैं। लेकिन इस बार इन मुद्दों को नए संदर्भों जैसे सोशल मीडिया और बदलते सामाजिक व्यवहार के साथ जोड़कर पूछा गया।यहां देखें UPSC Mains GS-4 Paper 2025

हिंदी...