नई दिल्ली, अगस्त 30 -- UPSC Mains 2025 GS Paper 3 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के जनरल स्टडीज पेपर 3 में पूछे गए सवाल इस बार सीधे सीधे भारत की मौजूदा चुनौतियों और विकास यात्रा से जुड़े दिखाई दिए। इस पेपर में कुल 20 सवाल पूछे गए, जिनमें से 10 प्रश्न 150 शब्दों के (10 अंक) और 10 प्रश्न 250 शब्दों के (15 अंक) थे। पेपर का मुख्य फोकस तीन बड़े मुद्दों पर रहा जिसमें आर्थिक सुधार, तकनीकी आत्मनिर्भरता और आंतरिक व बाहरी सुरक्षा शामिल रहे।आर्थिक मोर्चे पर इन प्रश्नों पर रहा फोकस सवालों में फ्री ट्रेड से प्रोटेक्शनिज़्म की ओर बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्था, ग्राउंडवॉटर डिप्लीशन, फिस्कल हेल्थ इंडेक्स, PLI स्कीम, और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर फोकस किया गया। साफ़ है कि आयोग उम्मीदवारों से उम्मीद करता है कि वे भारतीय अर्थव्यवस्था...