नई दिल्ली, अगस्त 23 -- UPSC Mains 2025 GS Paper 2 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के जनरल स्टडीज पेपर-2 (GS-2) का आयोजन किया, जिसमें सवालों की दिशा साफ बता रही थी कि आयोग उम्मीदवारों की गवर्नेंस, संविधान, पब्लिक पॉलिसी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर गहरी समझ परखना चाहता है।UPSC Mains 2025 GS Paper 2 : सवालों का फोकस किस पर रहा? इस बार के प्रश्नपत्र में Representation of People Act, प्रशासनिक ट्रिब्यूनल, राष्ट्रपति की क्षमा शक्ति, जम्म कश्मीर विधानसभा, अटॉर्नी जनरल की भूमिका, महिलाओं का सामाजिक पूंजी, ई-गवर्नेंस, सिविल सोसाइटी, भारत-अफ्रीका डिजिटल साझेदारी और वैश्वीकरण के बाद उभरता राष्ट्रवाद जैसे समसामयिक मुद्दों को छोटे उत्तरों (150 शब्द) में पूछा गया। लंबे सवालों (250 शब्द) में छात्रों को संवैधानिक नैतिकता, संसद की सं...