नई दिल्ली, मई 20 -- UPSC IFS Topper : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। रांची की कनिका अनभ ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल जबकि तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह हैं। यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में नेशनल टॉपर बनीं रांची की कनिका अनभ ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कनिका ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करें। कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रींसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (खूंटी) से सेवानिवृत्त हैं। मां अनिता सिन्हा होममेकर हैं।सिलेबस और लेखन पर काम करने की ...