नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- UPSC IFS Main Exam 2025 Timetable: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी चर्चित परीक्षा इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) मेन परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। केवल 17 नवंबर को छुट्टी का दिन रखा गया है। इस दौरान उम्मीदवारों को रोजाना दो शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक में परीक्षा देनी होगी। आईएफएस परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसमें विज्ञान, इंजीनियरिंग और कृषि पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा न सिर्फ सामान्य ज्ञान बल्कि विशेषज्ञता वाले विषयों पर भी कड़ी जांच करती है।UPSC IFS Main Exam 2025 Timetable: आईएफएस मेन परीक्षा 2025 का विस्तृत शेड्यूल1...