नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- UPSC IES, ISS Result 2025: देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में गिनी जाने वाली UPSC IES और ISS परीक्षा 2025 के फाइनल नतीजों का ऐलान हो गया है। इस बार के IES के टॉपर मोहित अग्रवाल नडबईवाला बने हैं। वहीं ISS परीक्षा में कशिश कसाना अव्वल रही हैं। इस साल IES के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है, वहीं ISS में 35 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। टॉपर्स की लिस्ट में IES के बाद अन्य स्थानों पर उर्जा रहेजा, गौतम मिश्रा, प्रशांत कुमार, और सौरभ यादव ने बाजी मारी। वहीं ISS में टॉपर्स के तौर पर आकश कुमार शर्मा, सुभेंदु घोष, और प्रज्ञा पाठक शामिल हैं।UPSC IES ISS Result 2025 : यूपीएससी IES, ISS 2025 रिजल्ट ऐसे देखेंयूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं"Examinations" सेक्शन में जाकर "Examination Results...