नई दिल्ली, फरवरी 20 -- UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की कल 21 फरवरी अंतिम तिथि है। इसके अलावा अब अंतिम तिथि के बाद 7 दिन तक फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। यानी 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी। इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को बताया कि केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिशा-निर्देशों में सिविल सेवा परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को अन्य आरक्षित श्रेणियों के समान छूट देने का कोई प्रावधान नहीं है। 14 फरवरी को एमपी हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में यूपीएससी को निर्देश दिए थे कि वो ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों को आरक्षित वर्ग जैसी छूट दे। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में यूपीएससी को निर...