नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है, जो हर साल लाखों उम्मीदवारों के सपनों को पंख देता है। इसके अंतर्गत कई परीक्षाएं होती हैं, लेकिन सबसे चर्चित दो हैं जिसमें सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) शामिल हैं। दोनों परीक्षाएं भले ही यूपीएससी आयोजित करता है और प्रारंभिक स्तर (प्री) समान होता है, लेकिन इनके उद्देश्य, पात्रता, वैकल्पिक विषय, मुख्य परीक्षा पैटर्न और करियर प्रोफाइल अलग अलग हैं। आइए जानते हैं दोनों परीक्षाओं का विस्तृत अंतर के बारे में...परीक्षा के कैडर में अंतर UPSC CSE (सिविल सेवा परीक्षा): इस परीक्षा के जरिए देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (विदेश सेवा), आईआरएस और अन्य सेंट्रल सर्विसेज के लिए अफसर चुने जाते हैं। इसका मकसद प...