नई दिल्ली, जुलाई 17 -- UPSC ESIC Nursing Officer Result 2025: नर्सिंग की नौकरी का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ESIC Nursing Officer Result 2025 का ऐलान कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अब अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा 7 जुलाई को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों में से 2,781 को फाइनल स्क्रूटनी के लिए चुना गया, जिनमें से 1,893 अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,930 पदों को भरा जाएगा।कैसे चेक करें UPSC Nursing Officer Result 2025 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.g...