नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- UPSC ESE Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज (मेन) परीक्षा 2025 में सफल रहे अभ्यर्थियों को बड़ा अपडेट दिया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपना डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) ऑनलाइन अपडेट करना अनिवार्य होगा। इसके बिना उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।कब और कैसे होगा अपडेट? DAF अपडेट करने के लिए UPSC ने उम्मीदवारों को 15 दिन का समय दिया है। यह प्रक्रिया 12 सितम्बर से शुरू होकर 26 सितम्बर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को इसके लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) डिटेल्स डालनी होंगी, उसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा।किन जानकारियों को करना होगा अपडेट?व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)पत्राचार...