नई दिल्ली, जुलाई 10 -- UPSC EPFO Skill Test 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के स्किल टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के 323 पदों के लिए 823 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर स्किल टेस्ट शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के 323 पदों के लिए 823 अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट का आयोजन 26 जुलाई 2025, 27 जुलाई 2025, 2 अगस्त 2025 और 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा। सुबह की शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय सुबह 8:15 बजे है। दोपहर की शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय दोपहर 12:45 बजे है।...