नई दिल्ली, जुलाई 19 -- देशभर के हजारों उम्मीदवारों के इंतजार को अब विराम मिल गया है। संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने EPFO के पर्सनल असिस्टेंट (PA) पद के लिए एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।323 पदों पर की जानी है नियुक्ति परीक्षा 26 जुलाई 2025 से लेकर 3 अगस्त 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पर्सनल असिस्टेंट के कुल 323 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2024 में शुरू हुई थी। उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री निर्धारित की गई थी। उम्र सीमा स...