श्रीराम श्रीनिवासन, नवम्बर 19 -- UPSC Daily Current Affairs 19 Nov 2025: सिविल सेवाओं की तैयारी करने वालों के लिए आज 19 नवंबर 2025 का दिन कई बड़ी सुर्खियां लेकर आया। आज की सुर्खियों में सुप्रीम कोर्ट के पर्यावरण मामलों में ऐतिहासिक फैसले से लेकर दुनिया भर में इंटरनेट को ठप कर देने वाली तकनीकी गड़बड़ी तक शामिल है। साथ ही माओवादी गतिविधियों पर भारी चोट, साल का सबसे चर्चित शब्द भी चर्चा में रहे। यहां है आज की सभी महत्वपूर्ण खबरें जो आपकी डेली यूपीएससी करेंट अफेयर्स की जरूरतों को पूरा करती हैं।सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पोस्ट फैक्टो एनवायरनमेंट क्लियरेंस पर पिछला फैसला वापस लिया सुप्रीम कोर्ट ने 2-1 बहुमत से मई 2024 के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें एक्स पोस्ट फैक्टो एनवायरनमेंट क्लियरेंस (EC) यानी परियोजना शुरू होने के बाद पर्यावरण अनुमति देने पर...