श्रीराम श्रीनिवासन, नवम्बर 24 -- UPSC Daily Current Affairs 24 Nov 2025 : भारत और दुनिया की बदलती राजनीति, टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था और जलवायु डिप्लोमेसी लगातार एक नए मोड़ पर है। गलत हाथों में पहुंचती AI से लेकर कमजोर जलवायु समझौतों, बड़े लेबर सुधारों, सड़क सुरक्षा नियमों और सुप्रीम कोर्ट की पेंडेंसी तक आज के फैसले सीधा असर आम लोगों और भारत की नीतियों पर डालने वाले हैं। UPSC प्री और मेंस दोनों के लिए आज की यह खबरें बेहद महत्वपूर्ण हैं। आइए डालते हैं 24 नवंबर की यूपीएससी डेली कंरेंट अफेयर्स पर...AI फायदेमंद भी, खतरनाक भी, PM मोदी ने उठाया मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी AI पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि दुनिया को इसके फायदे तो अपनाने चाहिए, लेकिन इसके खतरों पर आंखें मूंदकर भरोसा करना आत्मघात...