नई दिल्ली, मई 24 -- UPSC CSE Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा कल 25 मई को देश भर में आयोजित होने जा रही है। यूपीएससी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 09:00 बजे और दोपहर 02:00 बजे हर हाल में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर में केवल काले बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा। मोबाइल, ब्लूटूथ व अन्य गैजेट बैन रहेंगे। सिर्फ हाथ में पहनने वाली सामान्य घड़ी ला सकते हैं , स्मार्टवाच प्रतिबंधित है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। आदेशों का उल्लंघन वाले परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएग...