नई दिल्ली, जून 5 -- UPSC CSE Pre Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों की बेताबी अब कुछ ही दिनों की मेहमान है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है। आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन बीते वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 14 जून 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि UPSC प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा 25 मई (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित हुई थी। आमतौर पर आयोग परीक्षा के 15 दिन के भीतर परिणाम घोषित करता है। उदाहरण के लिए, 2023 में परीक्षा 28 मई को हुई थी और रिजल्ट 12 जून को आया, जबकि 2024 में 16 जून को परीक्षा हुई और 1 जुलाई को रिजल्ट जारी हुआ। इसी आधार पर इस साल भी जून के दूसरे हफ्ते में परिणाम आने की प्रबल संभावन...