नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- UPSC CSE 2024 Marksheet : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट और चयनित अभ्यर्थियों के मार्क्स जारी किए जाने के बाद सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अपने प्रीलिम्स,मेन्स, इंटरव्यू राउंड और फाइनल मार्क्स चेक कर सकते हैं। इससे पहले यूपीएससी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सभी चयनितों के मेन्स, इंटरव्यू व कुल मार्क्स आए थे। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर शक्ति दुबे ने 1043 मार्क्स हासिल ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। शक्ति के मेन्स में 843 और इंटरव्यू में 200 मार्क्स आए हैं। यूपीएससी सीएसई सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल के 1038 (मेन्स में 851 और इंटरव्यू में 187) और थर्ड टॉपर डोंगरे अर्चित पराग के 1038 (मेन्स में 848 और इंटरव्यू में 190...