नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- UPSC CSE Mains Result 2025: देश भर के हजारों उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर 2025 बेहद अहम साबित होने वाला है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) मेन्स 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है। इस परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच हुआ था। इसमें कुल नौ पेपर शामिल थे, जिनमें निबंध, जनरल स्टडीज और ऑप्शनल विषय थे।कब आएगा रिजल्ट? एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर यूपीएससी मेन्स परीक्षा का नतीजा 70 दिनों के भीतर जारी कर देता है। इस पैटर्न के हिसाब से, नतीजा अक्टूबर 2025 में घोषित होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यूपीएससी सीएसई प्री 2025 का रिजल्ट, 11 जून को जारी किया गया था।ऐसे चेक करें UPSC CSE Mains Result 2025सबसे पहले ...