नई दिल्ली, अगस्त 22 -- upsc essay paper 2025 , UPSC CSE Mains Paper 1 2025: देश की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स 2025 की आज से शुरुआत हो गई। पहले दिन आयोजित निबंध (Essay) परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। अभ्यर्थियों ने पेपर को न तो बहुत कठिन और न ही आसान, बल्कि 'मॉडरेट' स्तर का बताया।कैसा रहा यूपीएससी मेन्स 2025 निबंध का पेपर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार के निबंध प्रश्न समकालीन घटनाओं की बजाय अधिक दार्शनिक और विचारात्मक थे। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने पहले भी परीक्षा दी थी,न्हें यह पेपर पिछले साल की तुलना में आसान लगा।आगे की परीक्षा तिथियां निबंध पेपर के बाद यूपीएससी मेन्स की बाकी परीक्षाएं 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को आयोजित होंगी।जरूरी निर्देशपरीक्षा केंद्र में प्...