नई दिल्ली, अगस्त 15 -- UPSC CSE Mains 2025 Important Topics: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम 22 अगस्त से 29 अगस्त 2025 के बीच होने जा रहा है। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार UPSC में अब समय है फाइनल रिवीजन का। जनरल स्टडीज पेपर-II और पेपर-III का सिलेबस हमेशा से ही डायनैमिक और व्यापक रहा है, इसलिए सही टॉपिक पर फोकस करना बेहद जरूरी है। यहां पांच ऐसे विषय हैं जिन्हें छोड़ना आपके लिए भारी पड़ सकता है। हाल के घटनाक्रमों को देखों कई ऐसे इवेंट्स हुए हैं, जिनके बारे में परीक्षा में पूछे जाने की संभवना काफी बढ़ जाती है। आइए एक नजर इन टॉपिक्स पर डाले जिन्हें रिवाइज कर आप मेन्स परीक्षा में बेहरत अंक ला सकते हैं।UPSC CSE Mains 2025 Important Topics: ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च। LoC के पार नौ आ...