नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- UPSC CSE Interview 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर 2,736 उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-II (DAF-II) को अपडेट या भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया अनिवार्य है, और जो उम्मीदवार इसे पूरा नहीं करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए ई-सममन लेटर जारी नहीं किया जाएगा।DAF अपडेट की मुख्य बातें आयोग ने DAF अपडेट करने के लिए आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया है। मुख्य परीक्षा पास करने वाले सभी 2,736 उम्मीदवारों को इस विंडो में लॉग इन करना होगा, भले ही उन्हें कोई बदलाव न...