नई दिल्ली, जनवरी 19 -- UPSC CSE 2026: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2026 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को फिलहाल थोड़ा और सब्र करना पड़ेगा। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार UPSC CSE 2026 और भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) 2026 की अधिसूचना 14 जनवरी 2026 को जारी होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर इसे प्रशासनिक कारणों से टाल दिया गया। UPSC ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में साफ किया है कि सिविल सेवा परीक्षा 2026 और IFS परीक्षा 2026 की अधिसूचना को फिलहाल स्थगित किया गया है और नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी । हालांकि, आयोग ने यह भी संकेत दिया है कि नोटिफिकेशन में देरी अस्थायी है और इसे इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है।UPSC CSE 2026: UPSC ने क्या कहा UPSC की ओर से जारी ...