नई दिल्ली, मई 1 -- UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का सर्विस वाइज वैकेंसी ब्रेकअप जारी कर दिया गया है। इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अपडेटेड वैकेंसी ब्रेकअप के मुताबिक आईएएस के 180, आईएफएस के 55, आईपीएस के 150, आईए एंड एएस के 28 और आईसीएएस के 15 पदों पर भर्ती होगी। आईएएस के 180 पदों में 74 अनारक्षित हैं। 28 एससी, 13 एसटी, 47 ओबीसी, 18 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईपीएस में 60 पद अनारक्षित हैं। 22 एससी, 11 एसटी, 42 ओबीसी, 15 ईब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा।यहां देखें किस सर्विस में कितने पद आईएएस - 180 आईएफएस - 55 आईपीएस - 150 आईए एंड एएस - 28 आईसीएएस - 15 आईसीएलएस - 46 आईडीएएस - 33 आईडीई...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.