नई दिल्ली, मार्च 8 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की है। आयोग ने उन अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं, जिनका आवेदन शुल्क 100 रुपये बैंक से प्राप्त नहीं हुआ। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर बताया है कि कुल 43 उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क न मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं। यह अस्वीकृति उन उम्मीदवारों पर लागू होती है जिन्होंने आवेदन तो किया था, लेकिन उनका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक जमा नहीं हुआ। जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, यूपीएससी ने उन्हें अपील करने का अवसर दिया है। ये अभ्यर्थी तो वे 10 दिनों के भीतर डॉक्यूमेंट्स के प्रूफ के साथ अपील कर सकते हैं...